हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि ओम प्रकाश चौटाला एक प्रख्यात राजनेता एवं समाजसेवी थे. देश की राजनीति में उनका महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है. ओम प्रकाश चौटाला के निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से दुख पहुंचा है.
नीतीश कुमार ने कहा कि उनके (ओम प्रकाश चौटाला) निधन से न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश के राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर-शांति और उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
उधर जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने भी ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर दुख जताया है. केसी त्यागी ने कहा कि वे किसान राजनीति के प्रतीक थे. हरियाणा के किसान गौरव के प्रतीक थे. उनके निधन से आज किसान राजनीति अनाथ हो गई है.
बता दें कि ओम प्रकाश चौटाला ने शुक्रवार को गुरुग्राम में अपने आवास पर अंतिम सांस ली. वे 89 साल के थे. ओम प्रकाश चौटाला देश के पूर्व डिप्टी पीएम देवी लाल के बेटे थे. उनके निधन के बाद से लगातार राजनीतिक गलियारों से शोक संदेश आ रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स (X) पर लिखा, “हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता श्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.”