मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज यानी सोमवार (23 दिसंबर) से अपनी ‘प्रगति यात्रा’ पर निकलने वाले हैं. मुख्यमंत्री की यात्रा का पहला चरण 23 से 28 दिसंबर तक का होगा. इस यात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर से होगी और 28 दिसंबर को वैशाली में पहले चरण की यात्रा का समापन होगा. यात्रा को लेकर प्रशासनिक तौर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर पहले यात्रा को लेकर को संसय था, लेकिन जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने साफ कहा है कि आज से मुख्यमंत्री की यात्रा शुरू हो रही है.