लालू के ऑफर पर चिराग की भविष्यवाणी

बिहार राजनीति
Spread the love

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार के लिए सियासी दरवाजे खोल दिए. इसके बाद बिहार में कई तरह की कयासों का बाजार गरमा गया. इस पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

पटना पहुंचने पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “जो लोग भी ये प्रयास कर रहे हैं और जो लोग भी ये मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं कि एनडीए में किसी प्रकार की टूट हो या किसी तरीके से एनडीए गठबंधन का कोई दल टूटकर विपक्षी गठबंधन की तरफ जाए, ये नहीं होने वाला है.”

चिराग पासवान ने कहा, “एक बात तय है कि आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव बिहार के पांचों घटक दल एक साथ पूरी मजबूती से न सिर्फ वो चुनाव लड़ेंगे बल्कि एनडीए की एक मजबूत सरकार बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बनने जा रही है. 225 से ज्यादा सीटें जीतकर हम लोग बिहार में सरकार बनाने जा रहे हैं.”

बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के सवाल पर उन्होंने कहा, “मैं लाठीचार्ज का पक्षधर नहीं हूं. छात्रों की बातों को गंभीरता से सुना जाना चाहिए. उनकी हर मांग को किया पूरा किया जाना चाहिए. उन पर लाठी चलाना कहीं से भी उचित नहीं है. हमेशा बातचीत का दरवाजा खुला होना चाहिए, इस बात का मैं पक्षधर हूं”

जहां तक सीएम नीतीश कुमार का सवाल है, वो भी लालू यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं. उन्होंने एनडीए से अलग होने की किसी भी तरह की संभावना को खारिज कर दिया था. दिलचस्प है कि लालू यादव ने जहां एक तरफ सीएम नीतीश को साथ आने का ऑफर दिया, वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसा नहीं होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *